13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में किशोर की मौत दुखद. उग्र लोगों ने सड़क जाम कर की नारेबाजी

थरथरी (नालंदा) : थाना क्षेत्र के राजू विगहा गांव के बेसिक स्कूल खुटियारी के पास ईंट लदे ट्रैक्टर के डाला से कुचलने से 15 वर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान थरथरी थाने की छरियारी पंचायत के नोनिया विगहा निवासी रामप्रीत केवट के पुत्र चंद्रदीप चौहान के रूप में की […]

थरथरी (नालंदा) : थाना क्षेत्र के राजू विगहा गांव के बेसिक स्कूल खुटियारी के पास ईंट लदे ट्रैक्टर के डाला से कुचलने से 15 वर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान थरथरी थाने की छरियारी पंचायत के नोनिया विगहा निवासी रामप्रीत केवट के पुत्र चंद्रदीप चौहान के रूप में की गयी.

इधर, मौत की खबर सुनते ही गांव के आसपास के लोगों ने घंटों सड़क को जाम रखा व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि थरथरी थाने की छरियारी पंचायत के दस्तुरपुर गांव से शिवम भट्ठा से ईंट लादकर थरथरी बाजार आ रहा था. उसी पर चंद्रदीप चौहान भी बैठा था, तभी राजू विगहा गांव के बेसिक स्कूल खुटियारी के पास टर्निंग पर तेजी से ट्रैक्टर ड्राइवर ने मोड़ दिया, जिससे ट्रैक्टर पर बैठा चंद्रदीप रोड पर जा गिरा और ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ घटनास्थल से भाग निकला.

इधर, हादसे की जानकारी होते ही थरथरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगी, परंतु ग्रामीण नहीं माने व सड़क को जाम कर दिया. भीड़ को उग्र देख नूरसराय, चंडी व हिलसा थाने की पुलिस पहुंची. सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया राजदेव प्रसाद, स्थानीय नेता उपेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रमुख संजय कुमार, जैतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत कुमार के साथ अन्य लोग भी ग्रामीणों को समझाने में जुट गये. वहीं, बीडीओ तरुण कुमार यादव ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये नकद मृतक के पिता को मौके पर दिया. साथ ही छरियारी के मुखिया राजदेव सिंह ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये नकद मौके पर दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. वहीं, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें