बिहारशरीफ : पुलिस की लाख सक्रियता के बावजूद मनचले अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. राह चलते छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसना सड़क पर आम बात हो गयी है. रविवार को छेड़खानी से मना करने पर तीन मनचलों ने एक महिला सहित तीन लोगों पर कहर बरपाया. लाठियों से तीनों की पिटाई कर दी. वारदात की जानकारी के करीब आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस ने एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया. घटना शहर के धनेश्वर घाट मुहल्ले के पास घटी.
बताया जाता है कि मुहल्ले के मकान में किरायेदार के रूप में रहने वाला अंकित कुमार अपने कमरे में मित्रों के साथ बैठका लगाया करता था, जो पास में कोचिंग संस्थान से पढ़कर निकलने वाली छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसता व अश्लील हरकत करता था. इसका विरोध आये दिन मुहल्ले के लोग किया करते थे. रविवार को इसी बात को लेकर तीन युवकों ने मुहल्ले की एक महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आये दो अन्य व्यक्तियों को भी मारपीट कर युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया.
तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी संबंधित थाने को दूरभाष पर दी गयी. सूचना मिलने के करीब आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस ने एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ने में कामयाब रही. इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला सुलेखा देवी ने बताया कि उनके द्वारा उन शरारती तत्वों को छात्राओं पर अश्लील फब्तियां किये जाने का विरोध किया गया था. इसी के विरोध में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घायलों में महिला के अलावा प्रभात कुमार व श्याम सुंदर प्रसाद शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल महिला को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर लहेरी इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. शेष दो की तलाश जारी है. गिरफ्तार युवक से घटना के संबंध में विशेष पूछताछ की गयी है. एहतियातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया गया है.