बिहारशरीफ : स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिए पूरे देश में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चल रहा है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्धारित अवधि में सभी गैर सरकारी संगठन, विद्यालय, महाविद्यालय, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन, जनप्रतिनिधि, निगम,
सरकारी अधिकारी व कर्मी तथा पंचायत प्रतिनिधि के संयुक्त सक्रिय भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाना है. इसको लेकर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सोमवार को बैठक की. जिसमें स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षात्मक जानकारी डीएम द्वारा अधिकारियों से ली गयी.
डीएम डॉ त्याग राजन एसएम के नेतृत्व में जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन संबंधी कार्यक्रम भी होने हैं. इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ, मशाल जुलूस, जागरूकता रैली, लोटा बहिष्कार अभियान गड्ढा खोदो अभियान, साइकिल यात्रा, श्रमदान कार्यक्रम, पदयात्रा, प्रभातफेरी, मानव श्रृंखला, स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता अदालत, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म प्रदर्शन व कठपुतली कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए सामग्री दान आदि कार्यकम आयोजित होने हैं. स्वच्छ गांधी जयंती मनाने और जश्न मनाये नाम से विशेष कार्यक्रम आयोजन किया जाना है.
बस स्टैंड रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक जगहों पर सामूहिक सफाई अभियान भी चलाया जायेगा. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, सरकारी भवन, स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय का सर्वेक्षण और उसे उपयोग के अनुरूप अनुकूल बनाने संबंधी कार्यक्रम भी होंगे. स्थानीय लोगों के द्वारा ग्राम स्वच्छता सूचकांक पर अपने गांव को मूल्यांकन भी किये जाने का कार्यक्रम है. साथ ही बूढ़े तथा विकलांग लोगों के लिए विशेष तरह के शौचालय निर्माण की कार्रवाई की जानी है. उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तिथि बार कार्यक्रम तालिका बनायी है. 17 सितंबर को स्वच्छता सेवा दिवस मनाया जा चुका है. 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. साथ ही 25 सितंबर को सर्वत्र स्वच्छता कार्यक्रम. एक अक्तूबर को प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध स्थलों पर स्वच्छता.
दो अक्तूबर को स्वच्छ गांधी जयंती और जश्न मनाएं नामक विशेष कार्यक्रम तथा स्वच्छता शपथ भी लिये जाने का कार्यक्रम है. डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से जुट जाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में निर्मल नालंदा कार्यक्रम के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं व्यवहार परिवर्तन संबंधी कार्यक्रम मिशन मूड में चलाया जा रहा है. स्वच्छताग्राहियों के द्वारा भी इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं. अब यह अभियान जनआंदोलन का रूप ले चुका है. डीएम ने निर्धारित कार्यक्रम तालिका के अनुरूप व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम में सबको सहभागिता निभाने को कहा है.