नगरनौसा (नालंदा) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार के दिन मातमपुर्सी करने दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर नगरनौसा प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के अहियातपुर गांव पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर में उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवगंत नेता सुबोध प्रसाद के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से होते हुए अहियातपुर गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक अलर्ट था. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर दिवंगत सुबोध प्रसाद के घर में संवाददाता से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक को अंदर जाने का आदेश नहीं था. बताया जाता है कि 11 सितंबर सोमवार की देर रात नगरनौसा थाने के नगरनौसा-बडीहा मार्ग के काठीपुल पर हथियारबंद अपराधियों ने प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू जिला कार्यकारिणी के सदस्य व अहियातपुर निवासी सुबोध प्रसाद को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी.
दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के परिजनों से मिलने के बाद प्रखंड की कछियावां पंचायत के अकैड़ निवासी व पूर्व मुखिया देवेंद्र प्रसाद उर्फ दुलारी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया व सड़क मार्ग से पटना वापस लौट गये. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, जदयू नेता अनिल कुमार, डीएम डॉ. त्याग राजन, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ कुमार विमल प्रकाश, मनरेगा पीओ सुनील कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.