24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नगरनौसा (नालंदा) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार के दिन मातमपुर्सी करने दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर नगरनौसा प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के अहियातपुर गांव पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर में उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी […]

नगरनौसा (नालंदा) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार के दिन मातमपुर्सी करने दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर नगरनौसा प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के अहियातपुर गांव पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर में उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवगंत नेता सुबोध प्रसाद के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से होते हुए अहियातपुर गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक अलर्ट था. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर दिवंगत सुबोध प्रसाद के घर में संवाददाता से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक को अंदर जाने का आदेश नहीं था. बताया जाता है कि 11 सितंबर सोमवार की देर रात नगरनौसा थाने के नगरनौसा-बडीहा मार्ग के काठीपुल पर हथियारबंद अपराधियों ने प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू जिला कार्यकारिणी के सदस्य व अहियातपुर निवासी सुबोध प्रसाद को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी.

दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के परिजनों से मिलने के बाद प्रखंड की कछियावां पंचायत के अकैड़ निवासी व पूर्व मुखिया देवेंद्र प्रसाद उर्फ दुलारी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया व सड़क मार्ग से पटना वापस लौट गये. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, जदयू नेता अनिल कुमार, डीएम डॉ. त्याग राजन, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ कुमार विमल प्रकाश, मनरेगा पीओ सुनील कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

सड़क से हटायी गयी गंदगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व प्रखंड प्रशासन द्वारा रामघाट-भोभी मुख्य लिंक पथ पर खुले में किये गये शौच को हटाया गया. मोउद्दीनपुर गांव के पास ग्रामीणों द्वारा उक्त मार्ग में खुले में किये गये शौच को डीजल पंप सेट चलाकर झाड़ू से साफ किया गया. दूसरी ओर मातमपुर्सी करने दिवंगत पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर नालंदा जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. अपने दिये गये मांगपत्र में उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता सुबोध प्रसाद की हुई हत्या की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करायी जाये. सुबोध कुमार के परिजनों को 10 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये. सुबोध प्रसाद के परिजनों के जान-माल की रक्षा के लिए सुरक्षा मुहैया कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें