बिंद (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिंद गांव में पारिवारिक विवाद की वजह से एक महिला ने रविवार की रात कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि स्थानीय बिंद निवासी श्रवण राउत की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी कीटनाशक की दवा खा ली. दवा खाने के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गयी. जिस समय उसने दवा का सेवन किया था. उस समय घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. परिवार के सभी लोग मजदूरी करते हैं, वो मजदूरी करने के लिए गये हुए थे.
परिजन जब काम करके घर लौटे तो देखे की पिंकी देवी खटिया पर मृत पड़ी हुई थी और मुंह से झाग निकल रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पिंकी देवी के पिता बाढ़न महतो को दी. बाढ़न महतो ने बताया कि जब वो बिंद आये तो देखा कि उसकी पुत्री मृत अवस्था में खाट पर पड़ी है. इसकी सूचना थाना में आवेदन के द्वारा दिये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका की तीन छोटे छोटे बच्चे हैं, जो वह अपने पीछे छोड़ कर चली गयी.