शराब छुपाने के लिए खेत में बनायी थी शटर युक्त लोहे की दुकान
Advertisement
82 कार्टन शराब बरामद, एक धराया
शराब छुपाने के लिए खेत में बनायी थी शटर युक्त लोहे की दुकान बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने हरियाणा निर्मित 82 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह बरामदगी जिले के वेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से शुक्रवार की रात की गयी. पुलिस ने मौके से एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उक्त […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने हरियाणा निर्मित 82 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह बरामदगी जिले के वेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से शुक्रवार की रात की गयी. पुलिस ने मौके से एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की संध्या उनके मोबाइल पर शराब के संबंध में जानकारी दी गयी थी. जानकारी के बाद एसटीएफ अभियान पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम में दीपनगर व वेन थानाध्यक्ष को शामिल किया गया. एसपी ने बताया कि टीम द्वारा छापेमारी के दौरान गांव के एक खेत में बनी शटर युक्त लोहे की दुकान से रॉयल स्टैग क्लासिक की कुल 82 सील पैक कार्टन बरामद किये गये. गिनती के बाद कुल बोतलों की संख्या 984 पायी गयी. सभी शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था. पुलिस ने मौके से एक कोलकाता निबंधित मारुति कार जब्त की है. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में इस बात का पता चला है कि बरामद सभी शराब गांव निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र विकास कुमार उर्फ कारू के हैं. उसी द्वारा शराब की खेप अपने स्तर से हरियाणा से मंगायी गयी थी. छापेमारी की भनक लगते ही विकास गांव छोड़कर फरार हो गया है. मौके से आरोपित के पिता जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी की गयी है. विकास की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.
गैरमजरूआ जमीन में बना रखी थी शटर युक्त लोहे की दुकान: शराब की खेप को छिपाने को लेकर विकास ने अपने घर के समीप एक गैरमजरूआ जमीन के पास शटर युक्त एक लोहे की दुकान बना रखी थी. उसी दुकान में शराब की खेप रखी जाती थी. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पुलिस जब छापेमारी को लेकर उक्त स्थान पर गयी तो शक होने पर उस शटर युक्त लोहे की दुकान को तोड़ा, जिसमें शराब की बड़ी खेप रखी गयी थी.
एसपी ने बताया कि शराब के धंधेबाजों द्वारा अपने कई छोटे-छोटे गैंग बना रखे हैं. हरियाणा व दूसरे राज्यों से मंगाये जाने वाले शराब को जिले के किसी चिह्नित स्थान पर रखा जाता है,जहां से शराब की आपूर्ति विभिन्न स्थानों पर की जा रही है.पुलिस उन्हें चिह्नित कर उनकी पहचान व गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement