बिहारशरीफ : राशन कार्ड आज तक मिला नहीं और सरकारी अनाज का एक दाना खाया तक नहीं, लेकिन अपात्र लाभुक का नोटिस घर पर पहुंच गया. यह मामला सदर प्रखंड के केवल बिगहा का है. इस गांव के बृजनंदन चौहान की बेटी चंदा देवी के नाम से नोटिस पहुंचा है. उसकी बेटी की शादी कई साल पहले हो चुकी है. वह अपने ससुराल में रहती है.
Advertisement
राशन कार्ड नहीं, अपात्र का नोटिस मिला
बिहारशरीफ : राशन कार्ड आज तक मिला नहीं और सरकारी अनाज का एक दाना खाया तक नहीं, लेकिन अपात्र लाभुक का नोटिस घर पर पहुंच गया. यह मामला सदर प्रखंड के केवल बिगहा का है. इस गांव के बृजनंदन चौहान की बेटी चंदा देवी के नाम से नोटिस पहुंचा है. उसकी बेटी की शादी कई […]
अपात्र लाभुक का नोटिस जब बृजनंदन चौहान को मिला, तो वह एकदम से डर गया और शुक्रवार को भागा-भागा एसडीओ कार्यालय पहुंचा. कार्यालय के बड़ा बाबू गोपाल को पूरी बात बतायी. मामला यह है कि जिस राशन कार्ड के आधार पर उसे नोटिस दिया गया है, उक्त राशन कार्ड सामाजिक आर्थिक गणना का है. इस कार्ड पर सस्ते दर पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को राशन मिलता है. बृजनंदन ने बताया कि आज तक उसे कार्ड नहीं मिला है. अनाज खाना तो दूर की बात है, मेरी बेटी भी यहां नहीं रहती है. इससे स्पष्ट होता है कि राशन कार्ड दूसरे के नाम पर बनाकर अनाज गटकने का मामला है.
विभाग के लोग बताते हैं कि इस तरह का खेल पीडीएस से लेकर पंचायत स्तर के प्रतिनिधि के मेल के बिना संभव नहीं है. यह तो एक नमूना है, हजारों लोगों के नाम पर ऐसा गोरखधंधा चालू है. विभाग द्वारा इन दिनों अपात्र लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर जवाब की मांग की जा रही है. इसके बाद राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
दूसरे के नाम पर राशन कार्ड बनाकर गटक रहे अनाज
नोटिस पहुंचने के बाद एसडीओ कार्यालय में पहुंचा मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement