31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा पुलिस ने रांची से एक बड़े शराब तस्कर को उठाया

सफलता. सफेदपोशों के मेल से चल रहा शराब का धंधा प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा बिहारशरीफ : नालंदा सहित सूबे के अन्य जिलों में शराब की बड़ी खेप पहुंचाने वाले एक बड़े शराब तस्कर को नालंदा पुलिस ने गुरुवार की देर रात झारखंड के रांची शहर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार […]

सफलता. सफेदपोशों के मेल से चल रहा शराब का धंधा

प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा
बिहारशरीफ : नालंदा सहित सूबे के अन्य जिलों में शराब की बड़ी खेप पहुंचाने वाले एक बड़े शराब तस्कर को नालंदा पुलिस ने गुरुवार की देर रात झारखंड के रांची शहर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान रांची के बेरो थाने के गायत्री नगर मुहल्ला निवासी गौरी शंकर साहू के पुत्र कृष्णा प्रसाद साहू के रूप में की है. उसकी गिरफ्तारी नालंदा पुलिस द्वारा रांची स्थित उसके आवास के पास से की गयी. गिरफ्तार शराब तस्कर करीब एक वर्षों से बिहार के नालंदा के अलावा दूसरे जिलों में बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति करता था. झारखंड के बड़े शराब माफियाओं की सांठगांठ से वह इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहा था.
कृष्णा प्रसाद साहू को नालंदा पुलिस पिछले छह माह से अपने रडार पर ले रखी थी. नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले माह दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित महानंदपुर गांव के पास देसी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी थी. शराब की खेप को एक बोलेरो में रखकर झारखंड से नालंदा लायी जा रही थी. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार शराब तस्कर ने कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है.
शराब तस्करी में कई सफेदपोशों की संलिप्तता
शराब के इस धंधे में कृष्णा प्रसाद साहू अकेला नहीं है. इस गोरखधंधे में कई सफेदपोशों की संलिप्तता की बात भी सामने आयी है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई ऐसे नामों का खुलासा किया है, जिस पर पुलिस अपने स्तर से जांच करने में जुटी है. झारखंड से होने वाली शराब की आपूर्ति में नालंदा जिले के कई सफेदपोश अपना पैसा लगाते थे. संबंधित सफेदपोशों का पैसा नकद ही रांची पहुंच जाया करता था. गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल ने बताया कि जितने भी नाम पुलिस के संज्ञान में आये हैं, सबों पर विशेष जांच चल रही है. पुलिस संबंधित लोगों पर अपने स्तर से नजर भी रख रही है. निकट भविष्य में कुछ और बड़ी गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें