बिहारशरीफ : दो मित्रों को शराब पीकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने बीच सड़क से उठा कर सीधे हवालात में डाल दिया. वाकया अस्थावां थाना क्षेत्र से जुड़ा है. शुक्रवार की दोपहर अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय दलबल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. उनकी नजर बाइक पर सवार दो युवकों पर पड़ी. बाइक को ड्राइव कर रहा एक युवक लहेरिया कट स्टाइल में बाइक को दौड़ा रहा था.
शक के आधार पर बाइक से ओवरटेक कर दोनों की जांच की गयी. दोनों के मुंह से शराब की बू आने के बाद दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिणाम पॉजिटिव आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नवादा जिले के हिसुआ थाने के धुरिहार निवासी राम सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह व दूसरा रहुई थाने के शामाबाद निवासी बांके पंडित का पुत्र राम शरण पंडित है. पुलिस ने युवक की बाइक भी जब्त कर ली है. दोनों युवक अस्थावां से बिहारशरीफ जा रहा था.