31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में मिलेंगी शहरी सुविधाएं : मंत्री

सुखद. वेन प्रखंड के मखदुमपुर-पदुमविगहा पथ की मरम्मत का मंत्री ने किया शिलान्यास 1.19 करोड़ की लागत से होगी पथ की मरम्मत बिहारशरीफ : वेन प्रखंड में मखदुमपुर मोड़ से पदुम बिगहा तक के 4.3 कि0मी0 सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा […]

सुखद. वेन प्रखंड के मखदुमपुर-पदुमविगहा पथ की मरम्मत का मंत्री ने किया शिलान्यास

1.19 करोड़ की लागत से होगी पथ की मरम्मत
बिहारशरीफ : वेन प्रखंड में मखदुमपुर मोड़ से पदुम बिगहा तक के 4.3 कि0मी0 सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रखा गया. इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार गांवों के विकास के लिए तत्पर है. सरकार गांवों में भी सभी शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है. जब हमारे गांव विकसित होंगे तो ग्रामीणों को हर छोटे-मोटे कार्य के लिए शहरों की ओर दौड़ना नहीं पड़ेगा. सड़कें तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जीवन रेखा के समान है. अच्छी सड़क पर चलने में समय की बचत होगी तथा लोग आसानी से शहरों से जुड़े रहेंगे. विशेष रूप से किसान अपने उत्पाद आसानी से बाजारों में पहुंचा सकते है.
मखदुमपुर-पदुम बिगहा सड़क की मरम्मत लगभग 1.19 करोड़ रुपये की लागत से करायी जा रही है. इसके बनने से दर्जनों गांवों का आवागमन सुचारु रूप से हो सकेगा. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा गांवों को स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसका लाभ भी चारों तरफ नजर आ रहा है. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, विजय पासवान, संतोष मुखिया, मुन्ना मुखिया, जगलाल चौधरी, जनार्दन प्रसाद, डॉ. मिथिलेश प्रसाद, अरविंद कुमार, लक्ष्मीकांत प्रसाद, अशोक कुमार, ललन मांझी, नागमणि प्रसाद, लाला प्रसाद, आलोक कुमार, भूषण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें