बिहारशरीफ : शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए चल रही तैयारी की समीक्षा डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने की. कार्यालय कक्ष में हुई इस समीक्षा बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त मोहम्मद खबीर, प्रोबेशनर आईएएस मुकुल गुप्ता व स्मार्ट सिटी का प्रपोजल बना रहे कंसल्टेंट शामिल थे. डीएम ने कंसल्टेंट को निर्देश दिया कि स्मार्ट सिटी का प्रपोजल मजबूती के साथ प्रस्तुत करें. यह सुनिश्चित करें कि कोई गड़बड़ी या कमी न रह जाये. स्मार्ट सिटी की तैयारियों को लेकर 16 सितंबर को बैठक रखी गयी है,
जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. बिहारशरीफ को खुले में शौचमुक्त बनाने के संबंध में भी विचार किया गया. इस पर डीएम ने प्रभारी नगर आयुक्त से कहा कि वह नगर निगम क्षेत्र में चल रहे शौचालय निर्माण अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करें. दो अक्तूबर, 2017 तक हर घर में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें. इस काम में स्थानीय वार्ड पार्षद का भी सहयोग लें. नगर क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा. वाॅल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग-बैनर लगाये जाने को कहा गया. दो अक्तूबर तक नगर निगम क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त बनाना है. इसलिए युद्ध स्तर पर बचे हुए कार्य को पूरा करें.