बिहारशरीफ : शहर को खुले में शौच मुक्त करने की चुनौती शुरू हो गयी है. चुनौती से निबटने को लेकर शुक्रवार की शाम में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर कार्य को गति दिये जाने की रणनीति बनायी. नगर आयुक्त खबीर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सौ फीसदी ओडीएफ करना लक्ष्य है. इस लक्ष्य को दो अक्तूबर तक पूरा करना है.
इसे संपूर्ण संकल्प के साथ काम करने से ही सफलता मिलेगी. इस कार्य को एकदम से विशेष अनुश्रवण करें तथा वार्ड में जाकर लोगों को जागरूक करें. जो नहीं माने, उसे कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराएं. खुले में शौच से मुक्ति के लिए शहर में शौचालय बनाये गये हैं. जिन घरों में अब तक शौचालय नहीं बने हैं, उसे हर हाल में पूरा कराएं. इसके लिए वार्ड पार्षदों से भी सहयोग लेने को कहा गया.