बिहारशरीफ\हरनौत : बुधवार की रात्रि नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरनौत थाना क्षेत्र के नेउसा गांव से 16 कारतूसों के सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया. मौके से एक युवक की गिरफ्तारी की गयी है. गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इस अवैध कारोबार में पिता-पुत्र की भूमिका स्पष्ट तौर पर सामने आयी है. एसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरनौत थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव निवासी वशिष्ठ राम अपने पुत्र छोटू कुमार के साथ मिल कर अवैध हथियार का कारोबार कर रहा है.
सूचना के बाद एसडीपीओ निशित प्रिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में हरनौत के थानाध्यक्ष संजय कुमार-01 के अलावा चेरो व कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी मुख्य रूप से शामिल थे. छापेमारी टीम द्वारा बुधवार की रात्रि की गयी छापेमारी में वशिष्ठ राम के घर से दो रायफल,दो कंट्रीमेड पिस्टल,16 कारतूस व एक डबल लोडेड सिम कार्ड मोबाइल बरामद किया गया. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने वशिष्ठ के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है,
वहीं मौके से बाप भागने में कामयाब रहा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है. अपने स्वीकारोक्ति बयान में आरोपित ने खुद को हथियार कारोबारी बताया है. छोटू ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पिता के साथ मिल कर काफी दिनों से इस धंधे को संचालित कर रहा था. पुलिस इस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि हथियार की यह बड़ी खेप किसके कहने पर इन लोगों द्वारा कहां से मंगायी गयी थी. प्रेस वार्ता में एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है कि इनके संबंध किन-किन वांछित लोगों से थे. वहीं घर से फरार वशिष्ठ की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.