बिहारशरीफ : पावापुरी महोत्सव पवित्रता एवं भव्यता से मनाया जायेगा. महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को हरदेव भवन में उच्च स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समिति के प्रतिनिधि व अधिकारियों को पूरे मनोयोग से तैयारी में लग जाने के लिए कहा गया. डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि जैन धर्म से संबंधित प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता महोत्सव में होगी. डीएम ने राजगीर के एसडीओ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग संबंधी सभी जगहों को चिह्नित कर कर लें.
जहां जरूरी हो, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करें. भवन एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी सभी तैयारी में लग जाने को कहा गया. बिजली विभाग को निर्देशित किया गया की सड़कों पर जितने भी लुंज-पुंज तार हैं, कमजोर पोल हैं, उसे ठीक करा लें. महोत्सव में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, महिला महोत्सव भी होगा. खुले में शौच मुक्त अभियान तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा निरोधक कार्यक्रम के प्रति जागरूकता संबंधी स्टॉल भी लगेंगे. सात निश्चयों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगेगी.
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत आवागमन व आवासन में नहीं हो, इसकी व्यवस्था करने निर्देश राजगीर के एसडीओ को दिया गया. विधायक रवि ज्योति ने कहा कि यह महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए इसके प्रचार-प्रसार पर पूरा ध्यान दिया जाये. राज्य से बाहर भी प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया. डीएम ने बताया कि जैन समिति एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से राज्य एवं राज्य से बाहर भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने पावापुरी महोत्सव में देश भर की सभी जैन समितियों की व्यापक सहभागिता पर जोर दिया. पावापुरी महोत्सव से जुड़े लोगों से आग्रह किया कि वह देश भर में जितने भी जैन समुदाय के लोग हैं, उन्हें इस महोत्सव में आमंत्रित करें. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में संबंधित थानाध्यक्ष को कहा कि सुरक्षा संबंधी सभी बिंदुओं का आकलन कर अपने स्तर से सभी तैयारी कर लें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर ज्योति नाथ शाहदेव, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी, श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समिति के सदस्य, पुलिस एवं अन्य विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.