बिहारशरीफ : पत्नी से मिलने नूरसराय जाने की बात कह घर से निकले युवक की लाश तालाब से बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. युवक का शव शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के संगत पर स्थित एक तालाब से बरामद किया गया है. युवक की पहचान आशानगर निवासी मो इब्राहिम के 26 वर्षीय पुत्र […]
बिहारशरीफ : पत्नी से मिलने नूरसराय जाने की बात कह घर से निकले युवक की लाश तालाब से बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. युवक का शव शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के संगत पर स्थित एक तालाब से बरामद किया गया है. युवक की पहचान आशानगर निवासी मो इब्राहिम के 26 वर्षीय पुत्र मो मिस्टर उर्फ मिट्ठु के रूप में की गयी है.
शव की पहचान होने के बाद मौके पर कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है. एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि युवक की गुमशुदगी के संबंध में परिजनों द्वारा किसी तरह की रिपोर्टिंग थाने में नहीं की थी. युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसका सही आकलन अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकता है. दो दिन तालाब में शव के पड़े रहने से शव की स्थित काफी खराब हो गयी थी.
पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से विशेष जानकारी ले रही है. इस संबंध में मृतक के दूसरे जानने वालों से भी घटना से संबंधित पूछताछ की जा रही है. शव के मिलने के बाद थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि जब युवक नूरसराय स्थित अपनी पत्नी से मिलने की बात कह घर से निकला तो वह कहां गया. वह अपनी पत्नी के पास गया या नहीं. पूरे मामले की तफ्तीश आधुनिक अनुसंधान से किये जाने की बात एसडीपीओ द्वारा कही गयी है.