मोतवल्ली ने सीबीआई जांच का किया स्वागत
Advertisement
सीबीआई जांच से ही बचेगी सोगरा वक्फ इस्टेट की संपत्ति
मोतवल्ली ने सीबीआई जांच का किया स्वागत सीबीआई जांच से खुलेगी कई पूर्व मोतवल्लियों की कलई बिहारशरीफ : सोगरा वक्फ स्टेट की जांच सीबीआइ के हाथों में जाने के फैसले के बाद एकबार फिर सोगरा वक्फ इस्टेट सुर्खियों में है. सीबीआइ जैसे ही सोगरा वक्फ इस्टेट की संपत्तियों और अब तक हुई गड़बड़ियों की जांच […]
सीबीआई जांच से खुलेगी कई पूर्व मोतवल्लियों की कलई
बिहारशरीफ : सोगरा वक्फ स्टेट की जांच सीबीआइ के हाथों में जाने के फैसले के बाद एकबार फिर सोगरा वक्फ इस्टेट सुर्खियों में है. सीबीआइ जैसे ही सोगरा वक्फ इस्टेट की संपत्तियों और अब तक हुई गड़बड़ियों की जांच शुरू करेगी, तो कई पूर्व मोतवल्लियों की कलई खुल जायेगी़ सोगरा वक्फ इस्टेट के संचालन के दौरान की गयी कई अनियमितताएं सामने आयेगी़ हालांकि सोगरा वक्फ इस्टेट के वर्तमान मोतवल्ली एसएम शरफ सोगरा वक्फ स्टेट की सीबीआइ से जांच कराने के निर्णय से काफी खुश हैं और इस फैसले का स्वागत किया है. वे इस जांच में पूरी तरह से इस जांच में सीबीआइ को सहयोग करने की बात कही है.
उन्होंने साफ कहा कि सोगरा वक्फ इस्टेट में जितनी भी गड़बड़ियां हुईं हैं उसकी सीबीआइ जांच से ही उजागर हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में अब तक जितनी अनियमितताएं हुईं हैं उसमें दूध का दूध और पानी -पानी हो जाएगा.यह जांच सोगरा वक्फ स्टेट के लिए बहुत ही आवश्यक था.इस जांच से सोगरा वक्फ स्टेट को फायदा ही होगा.उन्होंने कहा कि अपने चार वर्षों के मोतवल्ली के कार्यकाल में पाया कि स्टेट की बहुत सी सारी जमीनें लोग कब्जा किये हुए हैं.बहुत सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज यहां के रिकार्ड रूम से गायब हो गये हैं. रिकार्ड रूम के पंजी के अध्ययन से पता चलता है कि बहुत से मौजों के वसीका गायब कर दिये गये हैं.
पूर्व के मोतवल्लियों द्वारा रिकार्ड रूम का न तो ध्यान दिया गया और न ही सुरक्षा की गयी. मोतवल्ली एसएम शरफ ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सारे कब्जा किये गये जमीनों को मुक्त कराया है और किराये में वृद्धि की है. वक्फनामे डीड के अनुसार स्टेट का कार्यकलाप किया जा रहा है. स्टेट की आमदनी में चार गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि जिस समय वह स्टेट का कार्यभार संभाला था उस समय स्टेट की सालाना आमदनी 39 लाख थी.आज एक करोड़ 24 लाख हो गयी है
.स्थानीय अजीजिया मदरसे की हालात जर्जर थी.छत टूटकर गिर रहा था.छात्र भयभीत थे,आज उसकी मरम्मत करायी गई.सोगरा वक्फ स्टेट ऑफिस में 40 वर्षों से रेकर्ड रूम में सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संजोग कर उसे डिजिटल बनाया जा रहा है.सोगरा वक्फ इस्टेट की एनसीसी ऑफिस का जीर्णोद्धार किया गया .1994 से स्टेट ऑफिस के बकाये निगम का टैक्स करीब 44 लाख रुपये का भुगतान किया गया. उन्होंने कहा कि बहुत से एेसे किरायेदार हैं जो किराया तक नहीं दिया है.उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से ही सोगरा वक्फ स्टेट की अरबों की संपत्ति को बचायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement