सिलाव : थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में करेंट लगने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के देवेंद्र सिह धान देखने खंधा में जा रहे था, जहां पहले से गिरे विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. थरथरी. मेहत्रावां गांव निवासी 20 वर्षीय सत्येंद्र यादव शुक्रवार को करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. बताया गया कि उक्त युवक गांव के उत्तर पोखर खंधा से घास लाने गया था. तभी बिजली के झुलते हुए तार के संपर्क में आ गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली तार को ठीक करने के लिए कई बार आवेदन दिये गये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजतन आये दिन दुर्घटना होती रहती है.