17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

बिहारशरीफ में प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह बिहारशरीफ : टाउन हॉल में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर जिले के 500 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि प्रभात खबर की सकारात्मक पहल से विकास […]

बिहारशरीफ में प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह

बिहारशरीफ : टाउन हॉल में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर जिले के 500 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि प्रभात खबर की सकारात्मक पहल से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है. प्रतिभा सम्मान समारोह से बच्चों का
500 प्रतिभाएं हुईं…
उत्साह बढ़ता है और वे बड़े लक्ष्य लेकर उसे पूरा करने में जुट जाते हैं. हाल के वर्षों में जिले के शैक्षणिक माहौल में काफी सुधार हुआ है. डीएम ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतिभा सम्मान में भागीदारी करते देख प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद अव्वल स्थान प्राप्त करनेवाले ये बच्चे वास्तव में मेडल तथा बधाई के हकदार हैं.
उन्होंने बच्चों को मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेकर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया. प्रभात खबर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विकास को जन-जन तक पहुंचाने में अखबार मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. निर्मल नालंदा बनाने में भी प्रभात खबर की जोरदार पहल जिला प्रशासन के कार्यों को आसान बना रहा है. इसके पहले प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, केके विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कल्याण कुमार, आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार,
माइक्रो कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुजीत कुमार, महाबोधी कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, सदर आलम मेमोरियल सेकेंड्री स्कूल की प्राचार्या रूबीना निशात, सीताशरण मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय कुमार, नालंदा विद्या मंदिर के निदेशक आशीष रंजन प्रसाद, नालंदा शोध संस्थान के प्राचार्य डॉ. राकेश रंजन प्रसाद, बिहार प्रदेश जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती, केएसटी कॉलेज के प्रतिनिधि प्रो. आशा प्रसाद, कैंब्रिज स्कूल, पीसीपी कॉलेज के प्रतिनिधि, एसबीआइ के वरीय प्रबंधक अरुण कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
टाउन हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन के बाद मंच पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व कार्यक्रम के अन्य सहयोगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें