हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बंद रहे बैंक
Advertisement
20 करोड़ का कारोबार ठप
हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बंद रहे बैंक बिहारशरीफ : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी बैंकों की शाखाओं के कर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. इससे बैंकों का कामकाज ठप रहा और सभी प्रकार के लेन-देन का कार्य बाधित रहा. बैंककर्मियों की हड़ताल से जिले […]
बिहारशरीफ : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी बैंकों की शाखाओं के कर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. इससे बैंकों का कामकाज ठप रहा और सभी प्रकार के लेन-देन का कार्य बाधित रहा. बैंककर्मियों की हड़ताल से जिले में करीब 20 करोड़ का कारोबार ठप रहा. हड़ताली कर्मी बैंक शाखाओं के पास दिन भर धरना व प्रदर्शन करते रहे व अपनी मांगों से संबंधित आवाज बुलंद करते रहे. बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालयों व सर्किल कार्यालयों में भी इस हड़ताल के कारण कामकाज ठप रहा.
कर्मी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण न करने, विलय और बैंकों के एकीकरण की योजना को बंद करने, कॉरपोरेट के एनपीए को खारिज न करने, जान-बूझकर बैंक लोन का भुगतान नहीं करने को आपराधिक घोषित करने, एनपीए की वसूली पर संसदीय समिति की सिफारिशों को लागू करने, प्रस्तावित एफआरडीआइ बिल को हटाने, बैंक बोर्ड ब्यूरो को समाप्त करने, बैंक के ग्राहकों पर कॉरपोरेट एनपीए का बोझ न डालने, जीएसटी के नाम पर सेवा शुल्क न बढ़ाने, कर्मचारियों और अधिकारियों के मुद्दों का निबटरा करने, बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी से निदेशक के पदों को भरने, अनुकंपा पर नियुक्ति की योजनाओं को अमल में लाने, ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा हटाने और इसे आयकर से मुक्त रखने, बैंकों की पेंशन योजना में सुधार करने, बैंकों में जरूरी नियुक्ति अविलंब करने की मांग कर रहे थे. कर्मियों ने केंद्र सरकार के बैंकों के खिलाफ गलत नीतियों व बैंक प्रबंधन के खिलाफ भी आवाज बुलंद की. एसबीआइ की शाखा में प्रदर्शन के मौके पर मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, सहायक सचिव रितेश कुमार आर्य, क्षेत्रीय सचिव सत्यदेव प्रकाश, अशोक कुमार, दीपक कुमार, ओमप्रकाश, विश्वराज, रंजन कुमार, अमित कुमार, किशन कुमार, शिव कुमार प्रसाद, अनुमन कुमार, नीरज, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे. पीएनबी के समक्ष प्रदर्शन करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष राजेश पांडेय, चेयरमैन ओएन सिन्हा सभी यूनियन के कर्मचारी व नेता मौजूद थे.
मगध बिहार ग्रामीण बैंक के पास प्रदर्शन करने वालों में संघ के उपाध्यक्ष डीवी नागवंशी, अध्यक्ष रघुवीर कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, अनुराग कुमार उर्फ अन्नु, सुधीर कुमार सिन्हा, महेश सिन्हा, उमेश शर्मा, रविकांत शर्मा, विपिन कुमार, महेश पंडित, नवल शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement