कैशलेस के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
Advertisement
पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार गांव होंगे कैशलेस
कैशलेस के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक थरथरी : स्थानीय प्रखंड के चार गांव कचहरिया, मेहत्रावां, करियावां एवं जुड़ी को कैशलेस किया जायेगा. सूबे में पहली बार नालंदा जिले के इन चारों गांवों का चयन प्रथम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया. प्रयोग सफल रहा तो दूसरे जिले के गांवों को भी कैशलेस […]
थरथरी : स्थानीय प्रखंड के चार गांव कचहरिया, मेहत्रावां, करियावां एवं जुड़ी को कैशलेस किया जायेगा. सूबे में पहली बार नालंदा जिले के इन चारों गांवों का चयन प्रथम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया. प्रयोग सफल रहा तो दूसरे जिले के गांवों को भी कैशलेस किया जायेगा. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ने इसकी पहल शुरू कर दी है. गांवों का आर्थिक सर्वेक्षण चल रहा है. सोमवार को करियावां गांव में नाबार्ड द्वारा संपोषित व्यापक वित्तीय समावेशन पर ग्राम सभा का आयोजन पायलट परियोजना के तहत किया गया. इसमें नाबार्ड के डीडीएम संजय कुमार चौधरी, एजीएम सुनिल कुमार पांडेय,
उप प्रमुख कंचन कुमारी, सी-डॉट की रंजन कल्याण, एमबीजीवी के प्रबंधक प्रिय रंजन आदि हिस्सा लेकर लोगों को कैशलेस विलेज बनाने को प्रेरित किया. सी-डॉट के पीसी ज्योति पांडेय पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा लोगों के सामने रखी. नाबार्ड के डीडीएम ने कहा कि जिन गांवों को कैशलेस किया जायेगा, उसके प्रत्येक व्यक्ति को बैंक अकाउंट खुलवाना अनिवार्य होगा. कोई व्यक्ति जेब में पैसे लेकर नहीं चलेंगे. एटीएम, पेटीएम, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक का इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने बताया कि इन चार गांवों को प्रदेश में प्रयोग के तौर पर कैशलेस करने का निर्णय लिया गया है. सी-डॉट फाइनांस इसकी जवाबदेही निर्वहन करेंगे. ग्राम सभा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी कैशलेस के फायदे लोगों को समझाये गये. लोगों ने नाटक का भरपुर आनंद लिया और सराहना की. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, संजय पांडेय, राजवर्धन शर्मा उर्फ विक्की पांडेय, संतोष कुमार, गुड्डू कुमार, रवि ओम पांडेय, रोहित कुमार, विनोद प्रसाद व अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement