18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजिलेंस ने एसएम सहित दो को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा

बिहारशरीफ : रेलवे की निगरानी टीम ने शुक्रवार की देर संध्या इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार सहित उसके सहयोगी गौतम कुमार को फर्जी टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि काफी दिनों से विजिलेंस को फतुहा-इस्लामपुर मार्ग पर फर्जी रेल टिकट मिलने की शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार की […]

बिहारशरीफ : रेलवे की निगरानी टीम ने शुक्रवार की देर संध्या इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार सहित उसके सहयोगी गौतम कुमार को फर्जी टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि काफी दिनों से विजिलेंस को फतुहा-इस्लामपुर मार्ग पर फर्जी रेल टिकट मिलने की शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार की संध्या टीम में शामिल पदाधिकारी इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर पटना के लिए एक टिकट खरीदी

. टिकट के जाली होने के बाद तत्काल स्टेशन मास्टर सहित उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद विजिलेंस द्वारा करीब दो बजे रात तक रेलवे स्टेशन के विभिन्न कागजातों की जांच की. मौके से करीब 45 फर्जी टिकट जब्त किये गये.जब्त टिकट इस्लामपुर से नई दिल्ली के हैं.बिहारशरीफ के स्टेशन मास्टर एसके प्रदीप ने बताया कि जिस जिस रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क की व्यवस्था नहीं है, वहां के स्टेशन मास्टर ही टिकट काटते हैं.

इस मामले में गिरफ्तार दूसरा व्यक्ति गौतम कुमार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहनचक गांव का रहने वाला है.बताया जाता है कि वर्ष 2014 में दिलीप का स्थानांतरण इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ था.गिरफ्तारी के बाद रेलवे के किसी विजिलेंस अधिकारी का कोई बयान मीडिया में नहीं आया है. हालांकि बताया जाता है कि इस गोरखधंधे से आरोपित दिलीप अब तक करोड़ों की अवैध कमाई कर चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस के हाथों चढ़ा इस्लामपुर रेलवे स्टेशन मास्टर चर्चित व्यापम घोटाले का भी आरोपित रहा है. आरोपित दिलीप इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बरडीह गांव का मूल निवासी है.दोनों को टीम अपने साथ पटना लेकर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें