लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर किया घायल
Advertisement
हथियार के बल पर बाइक की लूट, प्राथमिकी दर्ज
लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर किया घायल भगवानपुर : थाना क्षेत्र के संजात गांव से अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक छात्र से मोटरसाइकिल लूट ली. लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर छात्र को घायल कर दिया. इस संबंध में […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के संजात गांव से अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक छात्र से मोटरसाइकिल लूट ली. लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर छात्र को घायल कर दिया. इस संबंध में तारा बरियारपुर निवासी छात्र मिथुन कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराया. पीड़ित युवक ने बताया कि वह संजात गांव स्थित संस्कृत महाविद्यालय से ट्यूशन पढ़ कर अपने घर जा रहा था. तभी संजात प्राथमिक विद्यालय के समीप अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने सिर में पिस्टल सटाकर मोटरसाइकिल बीएआर 33 पी 6567 लूट ली. इसका विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार घायल कर दिया
. और मेरे जेब में रखे मोबाइल भी ले लिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए सभी अपराधी विभूतिपुर की तरफ भाग गये. इस घटना से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार रतन ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा. विदित हो कि बेगूसराय-समस्तीपुर सीमावर्ती क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. अपराधी बेगूसराय जिले के कई क्षेत्र में अपराध को अंजाम देकर अपने सेफ जोन समस्तीपुर एरिया में भाग जाते हैं. जिससे पुलिस को जांच करने एवं मामले का खुलासा करने में दिक्कत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement