30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी पैक्स अध्यक्षों पर होगी एफआइआर

आपूर्ति की समीक्षा बैठक में कार्रवाई का आदेश बिहारशरीफ : गुरुवार को आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कई लोगों पर एफआइआर करने का आदेश दिया गया. साथ ही कुछ लोगों से जवाब-तलब भी किया गया है. समीक्षा के क्रम में डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने कहा कि वर्ष 2013 के […]

आपूर्ति की समीक्षा बैठक में कार्रवाई का आदेश

बिहारशरीफ : गुरुवार को आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कई लोगों पर एफआइआर करने का आदेश दिया गया. साथ ही कुछ लोगों से जवाब-तलब भी किया गया है. समीक्षा के क्रम में डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने कहा कि वर्ष 2013 के दौरान अधिप्राप्ति एवं चावल आपूर्ति के दोषी पैक्स अध्यक्षों पर एफआइआर करें.
बाजार समिति गोदाम के जांच के क्रम में दोषी पाये गये लोगों की गिरफ्तार करने को कहा गया. जिन मामलों में दोषी बेल पर बाहर हैं एवं बेल के शर्तो के अनुरूप सीएमआर की राशि जमा नहीं की जा रही है वैसे मामलों में बेल रद्द करवाने की कार्रवाई शुरू होगी. डीएम ने कहा कि निजी गोदामों में रखे गये चावल को जल्दी पीडीएस के माध्यम से वितरित करा कर उन्हें खाली करा दें. जनवितरण दुकानों की नियमित निरीक्षण करने को कहा गया. जिस प्रखंड के डीलरों के कार्यकलापों में ज्यादा गड़बड़ी होगी,
वहां के डीलर व एमओ दोनों पर कार्रवाई होगी. एसडीओ व एसी नियमित निरीक्षण करने को कहा गया. राशन कार्ड से लाभुकों का शत-फीसदी आधार सीडिंग करायें. प्रभारी नगर आयुक्त से कहा गया कि शहरी इलाके में लाभुकों का आधार जोड़वाने संबंधी कार्य पूरा कर लें. धान अधिप्राप्ति की समीक्षा में पाया गया कि 168000 मीट्रिक टन प्राप्त धान के एवज में मिलने वाले 125000 मीटरिक टन चावल से 124444 मीटरिक टन चावल प्राप्त किया गया है. डीएम ने डीसीओ को आदेश दिया कि वर्ष 2013 के दौरान अधिप्राप्ति एवं चावल आपूर्ति के दोषी पैक्सों पर एफआइआर करें.
मीड डे मील की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी एसडीओ को कहा कि स्कूलों में इसे नियमित चलाना सुनिश्चित करें. एसडीओ राजगीर के रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये गये मध्य विद्यालय पंडितपुर के प्रधानाध्यापक पर एफआइआर करने एवं उनसे राशि वसूली करने का आदेश एमडीएम के डीपीओ को दिया गया.उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में राजगीर के डीसीएलआर के द्वारा जांच करायी गयी.
जांच में पाया गया था कि स्कूल में मीड डे मील नहीं चलाया जा रहा था. जबकि राशि की निकासी की जा रही थी. मीड डे मील की समीक्षा के क्रम कई अन्य मामलों की भी समीक्षा की गयी. डीएम श्री राजन ने एमडीएम के डीपीएम जितेन्द्र कुमार से जवाब-तलब भी किया गया. डीएम ने सभी एसडीओ से कहा कि प्रखंड,पंचायत एवं वार्ड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक नियमित अंतराल पर कराये जाने का आदेश दिया. गैस एजेंसियों पर भी नजर रखने व उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करें. इस मौके पर ट्रेनी आइएएस मुकुल गुप्ता, सभी एसडीओ, डीएसओ रविशंकर उरांव, डीसीओ अमजद हयात वर्क आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें