बिहारशरीफ : गांव से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र प्रिंस कुमार गांव की एक नाबालिग लड़की को अगवा कर थाना क्षेत्र के मेयार पुल के पास एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. पीड़िता की चीख के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपित युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस संबंध में पीड़िता के भाई द्वारा महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बुधवार की देर संध्या की है. बताया जाता है कि गांव निवासी प्रिंस कुमार नाबालिग को बहला कर अपनी साइकिल पर बैठा बाजार चलने की बात कही. जहां युवक द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के भाई की लिखित शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ पास्को व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है. इधर घटना के बाद दर्जनों की संख्या में संबंधित गांव के लोग महिला थाना पहुंच कर आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की. लोगों ने बताया कि युवक का आचरण संदेहास्पद रहा है.