राजगीर : शराब के कारोबारियों पर नकेल कसते हुए एक बार फिर राजगीर पुलिस ने उक्त मामले में संलिप्त रहे एक महिला व पुरुष धंधेबाजों को रंगे हाथों धर दबोचा है. जिसमें पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर तांगा पर चोरी छिपे ले जा रहे 42 लीटर चुलाया हुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के नई पोखर मोड़ पर एक तांगा पर चोरी छिपे ले जा रहे शराब मामले की मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की,
जिसमें हरे रंग के दो लिटर क्षमता वाली प्लास्टिक के बड़े बोतलों मे चुलाया शराब ले जाया जा रहा था. इस बाबत राजगीर अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो राजगीर थानाध्यक्ष ने फौरन दल-बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की. इस क्रम में दो लीटर वाले 21 बोतलों मे कुल 42 लीटर शराब को दो बोरों मे भरकर ले जाया जा रहा था. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में संलिप्त दो लोगों मे से एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों मे थाना क्षेत्र के नई पोखर निवासी रामजी राजवंशी व कैलाश आश्रम मोहल्ले के निवासी किरण देवी शामिल हैं.