परबलपुर : थाना क्षेत्र के वेन मोड़ के पास बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एएनएम की मौत हो गयी. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत सीमा कुमारी अपने पुत्र के साथ बिहारशरीफ से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी. वेन मोड़ के पास अचानक एक महिला बीच सड़क आ गयी. महिला को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गयी और एएनएम सड़क पर गिर गयीं. घटना की जानकारी के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने घायल एएनएम को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
वहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही एएनएम की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. एएनएम सीमा कुमारी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव के मिथलेश प्रसाद की पत्नी थी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सीमा कुमार प्रतिदिन बिहारशरीफ से अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्यूटी के लिए आती थी.