22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति का पाठ पढ़ेंगे देशी-विदेशी पर्यटक

पहल. राजगीर में स्थापित होगा सूबे का पहला कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर नालंदा की धरती की वैसे अपनी ही पहचान है. इसकी ख्याति को एक बार फिर से विश्व क्षितिज पर स्थापित करने की पहल जारी है. इसी कड़ी में कई तरह की पहल की गयी है. खासकर राजगीर को केंद्र बिंदु बनाकर संस्थान बनाया जा […]

पहल. राजगीर में स्थापित होगा सूबे का पहला कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर

नालंदा की धरती की वैसे अपनी ही पहचान है. इसकी ख्याति को एक बार फिर से विश्व क्षितिज पर स्थापित करने की पहल जारी है. इसी कड़ी में कई तरह की पहल की गयी है. खासकर राजगीर को केंद्र बिंदु बनाकर संस्थान बनाया जा रहा है.
बिहारशरीफ : अभी तक तो राजगीर के विश्व शांति स्तूप से शांति की गूंज सुनायी देती थी. लेकिन अब बहुत जल्द राजगीर की वादियों में देशी-विदेशी पर्यटक शांति का भी पाठ पढ़ेंगे. नालंदा की धरती की वैसे अपनी ही पहचान है. इसकी ख्याति को एक बार फिर से विश्व क्षितिज पर स्थापित करने की पहल जारी है. इसी कड़ी में कई तरह की पहल की गयी है. खासकर राजगीर को केंद्र बिंदु बनाकर संस्थान बनाया जा रहा है. राजगीर की खूबसूरत वादियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर यानि समाधान केंद्र बनाये जाने की योजना है. इसके लिये राजगीर के नेकपुर गांव के पास के भू-भाग का चयन किया गया है.
जिला प्रशासन के द्वारा अधिग्रहण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. 22 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर बनाये जाने के लिये जमीन को भवन निर्माण विभाग हस्तांतरण का कार्य भी कर लिया गया है. भवन निर्माण के द्वारा कनफिलक्ट रिल्यूलेशन सेंटर के लिये डिजाइन तैयार किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का भवन होने के कारण इसका डिजाइन भी उसी स्तर का बनाये जाने की सोच है.
क्या है कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन
अंतरराष्ट्रीय स्तर के कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर के बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा. जिसमें हर तरह के विवाद का समाधान किया जायेगा. इस तरह के सेंटर का निर्माण जरूरी है. राजगीर शांति की भूमि है. ऐसे में बनने वाला यह समाधान केंद्र, देश-विदेश के लोगों को मन में शांति और शिक्षा देने का एक बड़ा केंद्र होगा. इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार ने कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर बनाने का फैसला किया है. यह एक ऐसा केंद्र होगा जहां शांति और शिक्षा के लिये जाना जायेगा.
इसमें अध्ययन के साथ ही विश्व शांति, विवाद समाधान से लेकर प्रबंधन तक के कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसमें हर तरह के विवाद समाधान करने के तरीके बताये जायेंगे. एक तरह से यह केंद्र सूबे में एकदम से स्पेशल होगा. जिस तरह का माहौल विश्व में बना हुआ है, वैसे में इस तरह के केंद्र की प्रासंगिकता आवश्यक है. राजगीर में हर दिन देश-विदेश के लोग आते हैं. कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर के बनने से यहां आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ जायेगी. राजगीर में अब तक अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर. विश्वविद्यालय आॅफ नालंदा की स्थापना की जा चुकी है. इसमें देश-विदेश के लोग स्टडी भी कर रहे हैं. जबकि निकट भविष्य में फिल्म सिटी समेत अन्य प्रमुख संस्थान बनाये जाने की भी योजना है. इसके लिये भी जमीन का चयन किया जा चुका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
राजगीर में कई तरह के संस्थानों के खोले जाने के लिये जमीन मुहैया करायी जा चुकी है. कई प्रमुख केंद्रों की जमीन को तो भवन निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है. 22 एकड़ में बनने वाले कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन सेंटर के लिये भी जमीन अधिग्रहण करके हस्तांतरित किया गया है.
डाॅ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें