19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा का राष्ट्रीय सम्मेलन 26 से, तैयारी की समीक्षा

राजगीर : लोजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 26 व 27 अगस्त को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा. बुधवार को जिलाध्यक्ष राजू पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडलाधिकारी से मिला. तदुपरांत कन्वेंशन सेंटर पहुंच मीटिंग हॉल के साथ ही खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग आदि व्यवस्था की तैयारी हेतु स्थल निरीक्षण किया. इस […]

राजगीर : लोजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 26 व 27 अगस्त को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा. बुधवार को जिलाध्यक्ष राजू पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडलाधिकारी से मिला. तदुपरांत कन्वेंशन सेंटर पहुंच मीटिंग हॉल के साथ ही खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग आदि व्यवस्था की तैयारी हेतु स्थल निरीक्षण किया.

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार संतोषी, जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ रविंद्र शास्त्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार सहित पि›म बंगाल, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों सहित सूबे से कुल दो हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, मंत्री सहित जिलाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

सम्मेलन में सामान्य कार्यकर्ताओं को विभिन्न तरह के व्यवस्था में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान करेंगे. वहीं सम्मेलन में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष सह कैबिनेट मंत्री पशुपति कुमार पारस समेत राष्ट्रीय स्तर के सभी राज्यों के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर जिला सचिव रामातार पासवान, संगठन सचिव राजमनी पासवान, रविंद्र शास्त्री, रामनंदन प्रसाद, सत्यनारायण मेहता, अशोक बिंद, राजकुमार संतोषी, संजीव कुमार पिंटू, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें