राजगीर : लोजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 26 व 27 अगस्त को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा. बुधवार को जिलाध्यक्ष राजू पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडलाधिकारी से मिला. तदुपरांत कन्वेंशन सेंटर पहुंच मीटिंग हॉल के साथ ही खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग आदि व्यवस्था की तैयारी हेतु स्थल निरीक्षण किया.
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार संतोषी, जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ रविंद्र शास्त्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार सहित पिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों सहित सूबे से कुल दो हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, मंत्री सहित जिलाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे.