Advertisement
स्कूली बच्चों ने जाम की सड़क
बच्चों के सहयोग में ग्रामीण भी उतरे रोड पर बीइओ को दिया गया जांच का आदेश जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई : सीओ राजगीर (नालंदा) : थाना क्षेत्र के नयी पोखर पंचायत स्थित विस्थापित कॉलोनी लोहिया नगर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों ने हंगामा किया और विद्यालय की लचर शिक्षा व्यवस्था के […]
बच्चों के सहयोग में ग्रामीण भी उतरे रोड पर
बीइओ को दिया गया जांच का आदेश
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई : सीओ
राजगीर (नालंदा) : थाना क्षेत्र के नयी पोखर पंचायत स्थित विस्थापित कॉलोनी लोहिया नगर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों ने हंगामा किया और विद्यालय की लचर शिक्षा व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को राजगीर-गिरियक मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची. प्रशासन को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक लगे जाम में कांवरिया व लोग फंसे रहे.
बताते हैं कि लोहिया नगर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति नहीं होने, बच्चों के लिए पोषाहार, शौचालय, पेयजल की सुविधा नहीं होने, छात्रवृत्ति के अलावा अन्य शैक्षणिक बुनियादी सुविधाओं के अभाव का विरोध जताते हुए विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणों द्वारा राजगीर -गिरियक मार्ग को जाम कर दिया गया. सिलाव प्रखंड की शिक्षा पदाधिकारी मंजू चौधरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को विद्यालय में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इन समस्याओं के बाबत पूर्व में भी कई बार संबंधित विभाग को सूचना दी जा चुकी है. मगर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिये जाने के कारण मंगलवार को बच्चों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सीओ शैलेश कुमार ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर जाम को हटवाया. उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों के निराकरण के लिए बीइओ को निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जा जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement