9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से बच्ची की हुई मौत

हादसा. करायपरसुराय के मखदुमपुर गांव की घटना, गांव में मातम बिहारशरीफ/करायपरसुराय : कपड़ा धोने के दौरान एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत नदी में डूबने से हो गयी. यह घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव की है. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी योगेंद्र साव के 11 वर्षीय पुत्री […]

हादसा. करायपरसुराय के मखदुमपुर गांव की घटना, गांव में मातम

बिहारशरीफ/करायपरसुराय : कपड़ा धोने के दौरान एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत नदी में डूबने से हो गयी. यह घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव की है. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी योगेंद्र साव के 11 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी सोमवार की सुबह गांव के पास नदी में कपड़ा धोने गयी थी.
इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसलने के कारण बच्ची की मौत नदी में डूबने से हो गयी. देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने नदी के पास जाकर देखा तो नदी किनारे सिर्फ कपड़ा पड़ा हुआ था. लेकिन बच्ची पर कहीं नजर नहीं पड़ा. तब अनहोनी की आशंका पर नदी में खोजबीन करना शुरू किया, जहां काफी मशक्कत करने के घंटोंं बाद उक्त बच्ची का शव नदी से निकाला गया. नदी से बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में चीत्कार हो उठा. वहीं पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसर गया. घटना की सूचना मिलते ही करायपरसुराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजन को मिला चेक: प्रखंड के मखदुमपुर गांव के पास नदी में डूबने से हुई बच्ची की मौत की खबर सुनते ही करायपरसुराय के सीओ अरुण कुमार प्रखंड के मखदुमपुर गांव पहुंचे. इसके बाद सीओ ने आपदा प्रबंधन योजना के तहत मृतक राखी कुमारी के परिजन को चार लाख रुपये का चेक दिया.
तीन दिनों में यह दूसरी घटना
बीते एक सप्ताह पूर्व लोकायन नदी में आयी उफान के बाद जहां करायपरसुराय प्रखंड के पश्चिमी इलाका बाढ़ की तबाही से परेशान है. वहीं बाढ़ के पानी में डूबने की घटना हो रही है. जिसे इलाके के लोगों में बाढ़ का पानी आफत बन गया है. दो दिन पूर्व प्रखंड के निरियातुलसीपुर गांव में खेलने के दौरान गड्ढे में डूबने से नवल पासवान के पुत्र अर्जन कुमार की मौत हो गयी थी. जबकि सोमवार को प्रखंड के मखदुमपुर गांव निवासी योगेन्द्र साव के 11 वर्षीय बच्ची राखी कुमारी की मौत गांव के पास नदी में डूबने से हो गयी. सिलसिलेवार घटना से इलाके के लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें