बिंद : स्थानीय प्रखंड के मिराचक खलसा लिंक पथ पर सड़क के किनारे सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. महिलाओं ने प्रशासन का काफी विरोध किया. इस दौरान सीओ बासुकीनाथ सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सीआइ अशोक कुमार दो सेक्शन पुलिस बल के साथ मौजूद थे. सीओ ने बताया कि मीराचक गांव के निवासी भृगुनाथ पासवान पिता चंदेश्वर पासवान के द्वारा खलसा-बिंद लिंक पथ पर गैरमजरुआ पइन को अतिक्रमण कर झोपड़ीनुमा करकट का मकान बना लिया था.
अतिक्रमण करने के कारण खेतों में पटवन बाधित होने के साथ खलसा गांव के लोगों के समक्ष गाड़ियों के आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पइन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए गांव के ही पप्पू कुमार पिता इंद्रदेव राउत ने आवेदन दिया था. सीआइ अशोक कुमार नेे जांच में सही पाये पर अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भी दिया गया. उसके बावजूद नहीं हटने पर प्रशासन ने पइन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. हालांकि महिलाओं ने अतिक्रमण रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली.