10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारशरीफ में अपराधियों ने डिप्टी मेयर के आवास पर दिनदहाड़े बरसायीं गोलियां, दहशत

नालंदा : जिले के बिहारशरीफ शहर में आज बेखौफ अपराधियों ने डिप्टी मेयर के आवास परदिनदहाड़ेगोलीबारी कर दहशत फैला दी. हालांकि, इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं है. घटना शहर स्थित अंबेर मोहल्ले की है, जहां दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से अफरातफरी मच गयी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट […]

नालंदा : जिले के बिहारशरीफ शहर में आज बेखौफ अपराधियों ने डिप्टी मेयर के आवास परदिनदहाड़ेगोलीबारी कर दहशत फैला दी. हालांकि, इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं है. घटना शहर स्थित अंबेर मोहल्ले की है, जहां दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से अफरातफरी मच गयी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लियाहै. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूसऔर तीन खोखा भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, चुनावीरंजिश में अपराधियों ने आज नवनिर्वाचित उपमहापौर फुलकुमारी के पति और पूर्व उपमहापौर शंकर साव केआवास पर करीब आधा दर्जन राउंड गोलीबारी की. घटना का कारण नगर निगम चुनाव बताया जा रहा है. इसमें पूर्व उपमहापौर शंकर साव की पत्नी चुनाव जीतने के बाद इस बार उपमहापौर बनीं.फिलहाल पुलिसइसमामले मेंएक अपराधी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछमेंजुटी है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी भी उसी मोहल्लेका रहनेवाला है.

ये भी पढ़ें… VIDEO : विधायक प्रतिनिधि की हत्या के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, NH पर उतरे आक्रोशित लोग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel