कारगुजारी. पीएचसी डॉक्टर ने पुलिस को थमायी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट
Advertisement
शराब की जगह बता दी ताड़ी
कारगुजारी. पीएचसी डॉक्टर ने पुलिस को थमायी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट दूसरी जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि बिहारशरीफ : सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डाॅ अनिल कुमार वर्मा पर नालंदा पुलिस ने एक गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने […]
दूसरी जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि
बिहारशरीफ : सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डाॅ अनिल कुमार वर्मा पर नालंदा पुलिस ने एक गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
एसपी ने बताया कि उक्त डॉक्टर द्वारा अपने निजी लाभ को लेकर नशे में धुत छह व्यक्तियों को बचाने की कोशिश करते हुए उससे संबंधित फर्जी मेडिकल रिपोर्ट नालंदा पुलिस को दी गयी.
रिपोर्ट में डॉक्टर ने शराब की जगह ताड़ी पीने की बात प्राथमिकता के आधार पर कही. पुलिस को रिपोर्ट पर शक होने पर जब पुन: नशे में धुत सभी व्यक्तियों की जांच सदर अस्पताल में करायी गयी तो चिकित्सकों द्वारा मेडिकल रिपोर्ट में संबंधित व्यक्तियों द्वारा शराब के सेवन की बात कही गयी.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि ऐसी भी सूचना है कि इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त सिलाव पीएचसी के डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा के रिश्तेदार हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त रामाधीन प्रसाद पैक्स अध्यक्ष हैं. सिलाव पीएचसी के डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा के द्वारा निजी लाभ के लिए मनमाने तरीके से जांच रिपोर्ट तैयार करने व गैर जिम्मेदाराना कार्य करने के लिए डॉक्टर वर्मा के विरूद्ध कार्रवाई के लिए नालंदा के सिविल सर्जन व जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है. इस मामले की एक विशेष जांच नालंदा पुलिस अपने स्तर से चला रही है. मामले में सिलाव पीएचसी के कई और स्वास्थ्यकर्मी की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी उनके नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
नोना गांव के पुल पर से इनकी हुई थी गिरफ्तारी
1.कपटिया मोड़ निवासी बबलू कुमार
2.छोटा यादव विनोद कुमार
3.किशोरी यादव के पुत्र कौशलेंद्र कुमार
4.मुर्गियाचक गांव निवासी गुड्डु कुमार
5.नोना गांव निवासी रामाधीन प्रसाद
3.सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी विनय कुमार
क्या है मामला
9 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस ने नोना गांव के पुल पर से छह युवकों को शराब की खाली बोतलें व तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया था. सभी युवकों को मेडिकल जांच के लिए सिलाव पीएचसी पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया. पीएचसी के चिकित्सक अनिल कुमार वर्मा द्वारा सबों का मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया गया. डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में ताड़ी पीने की बात अंकित किया. नालंदा पुलिस द्वारा उसी दिन पुन: सभी युवकों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल लेने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के माध्यम से कर के नालंदा पुलिस को सौंपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement