ग्रामीणों ने वाहन के चालक को बनाया बंधक,मुआवजे की मांग
Advertisement
स्कूल की गाड़ी ने छात्रा को कुचला, मौत
ग्रामीणों ने वाहन के चालक को बनाया बंधक,मुआवजे की मांग बिहारशरीफ : मंगलवार को स्कूली वाहन के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव स्थित देवधा मध्य विद्यालय परिसर में घटी. घटना के बाद उग्र लोगों ने आरोपित वाहन चालक को बंधक बना लिया. घटना […]
बिहारशरीफ : मंगलवार को स्कूली वाहन के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव स्थित देवधा मध्य विद्यालय परिसर में घटी. घटना के बाद उग्र लोगों ने आरोपित वाहन चालक को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दीपनगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. हादसे में मरने वाली छात्रा की पहचान देवधा गांव निवासी टिंकू मांझी की 13 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय सनबीन स्कूल की गाड़ी प्रतिदिन स्कूली बच्चों को उक्त गांव छोड़ने जाती थी. मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे स्कूली वाहन जैसे ही मध्य विद्यालय में प्रवेश हुई कि अचानक एक छात्रा वाहन की चपेट में आ गयी. इस घटना में छात्रा की मौत मौके पर ही हो गयी. देवधा मध्य विद्यालय के शिक्षक विनोद प्रसाद ने बताया कि आरोपित वाहन चालक को पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है.
इधर घटना से आक्रोशित देवधा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित वाहन चालक को कई बार उक्त विद्यालय के परिसर से होकर गाड़ी नहीं ले जाने की बात कही गयी थी, बावजूद इसके चालक अपनी मनमानी कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि देवधा मध्य विद्यालय के दक्षिणी भाग की चहारदीवारी टूटी है. इस ओर स्कूल प्रशासन का ध्यान भी कभी नहीं गया. दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आरोपित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दोषी पाये जाने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement