हरनौत : कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के करीमचक बलवा पर गांव के समीप सोमवार की सुबह एक निजी विद्यालय के बस से पलट जाने से उसपर सवार करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गये.घटना के वक्त बस पर करीब तीस छात्र सवार थे.घटना के तत्काल बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने बस में फसें बच्चों को बाहर निकला.हादसे में घायल छात्रों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया.हादसे में सुनील तांती के पुत्र संजीत कुमार,
विनोद यादव के पुत्र गौरव कुमार,मनोज यादव की पुत्री सौरभ कुमारी,सन्नी कुमार,छोटकी आमत गांव निवासी भोला यादव की पुत्री कृष्णा कुमारी,प्रेम रंजन कुमार व आयुष कुमार शामिल है.निजी स्कूल डायरेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि चिकनी मिट्टी रहने के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. स्कूल के निदेशक ने बताया कि सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंचा दिया गया है.दो छात्र संजीत कुमार एवं एक अन्य छात्र बिहारशरीफ इलाज के लिए अभिभावक एवं शिक्षकों के लिए भेजा गया है.ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह घटना बस को मोड़ने के दौरान घटी है.