33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने स्कूटी सवार डॉक्टर को रौंदा, मौत

फतुहा : फोर लेन के सुपनचक के पास मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार चिकित्सक को रौंद डाला, जिससे उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के हिलसा थाना के पकरिया बीघा निवासी कृष्णा प्रसाद (55 वर्ष) पटना से स्कूटी से दनियावां जा रहे थे. इसी बीच सुपनचक के पास फोर लेन […]

फतुहा : फोर लेन के सुपनचक के पास मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार चिकित्सक को रौंद डाला, जिससे उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के हिलसा थाना के पकरिया बीघा निवासी कृष्णा प्रसाद (55 वर्ष) पटना से स्कूटी से दनियावां जा रहे थे. इसी बीच सुपनचक के पास फोर लेन पर ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. कृष्णा प्रसाद (चिकित्सक कुष्ठ रोग निवारण) फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर प्रखंडों में कुष्ठ मरीजों का उपचार करते थे. उनकी ड्यूटी मंगलवार को दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में थी.

शोक सभा का आयोजन किया गया : बिंद. बिंद प्रखंड राजस्व विभाग के कर्मचारी चंद्रभूषण की गोली मारकर हत्या को लेकर प्रखंड सह अंचल भवन में शौक सभा का आयोजन किया गया. उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. शोक सभा के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चंद्रभूषण जी बहुत ही शांत एवं सुशील विचार के व्यक्ति थे इतना बोलते ही वे फूट-फूट के रोने लगे. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति हमेशा याद आयेंगे. बिंद प्रखंड एवं अंचल कार्यरत सभी कर्मी इस बड़े हादसे से भयभीत हैं. प्रशासन से जल्द से जल्द गुनाहगार को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं.
इस शोक सभा के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कैलाश चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, बीइओ, सहकारिता पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी समेत अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें