बिहारशरीफ/बिंद : हथियारबंद अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी की हत्या गोली मार कर दी. घटना बिंद थाना क्षेत्र के भट्ठा पर सोमवार की संध्या घटी. बिंद प्रखंड के राजस्व कर्मचारी कचहरी में कार्य करनेवाले चंद्रभूषण सोमवार को ड्यूटी समाप्त कर बस पर सवार हो कर बिहारशरीफ के लिए निकले थे. बस ज्योंही उक्त स्थान पर रुकी […]
बिहारशरीफ/बिंद : हथियारबंद अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी की हत्या गोली मार कर दी. घटना बिंद थाना क्षेत्र के भट्ठा पर सोमवार की संध्या घटी. बिंद प्रखंड के राजस्व कर्मचारी कचहरी में कार्य करनेवाले चंद्रभूषण सोमवार को ड्यूटी समाप्त कर बस पर सवार हो कर बिहारशरीफ के लिए निकले थे.
बस ज्योंही उक्त स्थान पर रुकी कि पूर्व से वहां पर खड़े बाइक सवार दो युवकों ने बस में घुस कर राजस्व कर्मचारी को काफी करीब से दो गोलियां मार दीं. दोनों गोलियां गरदन में लगी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक सहित बेनार मोड़ की ओर फरार हो गये.
घटना के वक्त बस में करीब 30 की संख्या में यात्री सवार थे. मौके पर पहुंचे नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों से ली. एसपी ने टेलीफोन पर बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में हत्या की यह घटना राजस्व कर्मचारी के
बिंद में राजस्व…
सरकारी कार्य के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को मानी जा रही है. एसपी ने बताया कि एक जमीन के संबंध में क्षेत्र के दबंग पिता-पुत्र के खिलाफ राजस्व कर्मचारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस हत्या की वारदात में संलिप्त अपराधियों का स्केच तैयार कर रही है. एसपी ने बताया कि स्केच तैयार होने के बाद अपराधियों की पहचान करीब-करीब पूरी हो जायेगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन अपराधियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है
उनकी उम्र करीब 25-30 वर्ष की रही होगी. पुलिस द्वारा इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड कर लिया है. वारदात में संलिप्त सभी संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े राजस्व कर्मचारी की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर जेपी राय, थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय,सारे थानाध्यक्ष अनुप कुमार को विशेष गश्त के लिए लगाया गया है.
ड्यूटी समाप्त कर बस से घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली