मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद सहित 17 पार्षदों ने किया पदभार ग्रहण, कहा
Advertisement
समस्याओं का होगा समाधान : उर्मिला
मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद सहित 17 पार्षदों ने किया पदभार ग्रहण, कहा राजगीर/नालंदा : राजगीर नगर पंचायत के नवनियुक्त मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, उपमुख्य पार्षद पिंकी देवी सहित 17 वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर नगर पंचायत राजगीर के नगर प्रबंधक विनय रंजन व अन्य […]
राजगीर/नालंदा : राजगीर नगर पंचायत के नवनियुक्त मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, उपमुख्य पार्षद पिंकी देवी सहित 17 वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर नगर पंचायत राजगीर के नगर प्रबंधक विनय रंजन व अन्य कार्यालय कर्मियों के द्वारा गुलदस्ता देकर नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड आयुक्तों को सम्मान किया गया. इस अवसर पर नगर अध्यक्षा उर्मिला देवी व उपाध्यक्ष पिंकी देवी ने नगर पंचायत कार्यालय में बने अपने चेम्बर में पहुंच कर विकास कार्यों सहित अन्य योजनाओं के संचिका का अवलोकन किया.
इस मौके पर अध्यक्षा ने कहा कि राजगीर के आम व खास जनों को ध्यान रखा जायेगा. किसी को किसी तरह कि असुविधा ना हो, इस बात का पूरा पूरा ख्याज रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि राजगीर में बंद पड़े सिवरेज को चालू कराना. नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना. सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना. इसकी पहल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.
वहीं उपाध्यक्षा पिंकी देवी ने संचिकाओं को अवलोकन करते हुए कहा कि यहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कन्या विवाह येाजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से लाभुकों को मिले. इस बात पर उनका जोर होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से हमें चुना है. उसपर हम खरे उतर सके. यह तो हमारी सबसे बड़ी पूंजी होगी.
वहीं वार्ड आयुक्त सह युवा नेता विकास कुमार ने कहा कि कार्यालय को शहर में काफी दूर आ जाने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी होती है. वहीं वार्ड आयुक्त सह राजद नेता श्रवण यादव ने कहा कि जरूरत मंद नहीं अपितु नगर पंचायत कार्यालय जरूरत मंद तक पहुंचे. ऐसी व्यवस्था व माहौल बनाने कि आवश्यकता है. इस अवसर पर अशोक यादव, सूरज राजवंशी, उमेश रजक, सुवेन्द्र राजवंशी, डा. अनील कुमार, सावित्री देवी, प्रिय रंजन मोदी, ज्योति देवी, मीरा कुमारी, साधना देवी, पंकज यादव, बिंटू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement