सरगरमी. हरदेव भवन में होगा मेयर का चुनाव, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
Advertisement
किसके सर मेयर का ताज, फैसला आज
सरगरमी. हरदेव भवन में होगा मेयर का चुनाव, सुरक्षा व्यवस्था सख्त प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल निर्धारित समय से एक घंटा पहले नहीं पहुंचे तो इंट्री पर रोक बिहारशरीफ : जिसका इंतजार था, वह दिन आ गया. बिहारशरीफ का मेयर कौन होगा इसका फैसला आने में अब बस चंद घंटे ही शेष है. किसके सर पर मेयर […]
प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल
निर्धारित समय से एक घंटा पहले नहीं पहुंचे तो इंट्री पर रोक
बिहारशरीफ : जिसका इंतजार था, वह दिन आ गया. बिहारशरीफ का मेयर कौन होगा इसका फैसला आने में अब बस चंद घंटे ही शेष है. किसके सर पर मेयर का ताज होगा इसका फैसला शुक्रवार को हो जायेगा. मेयर व उपमेयर के चुनाव को लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारी मुकम्मल तौर पर कर ली गयी है.
कलेक्ट्रेट के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. आम लोगों का प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा मेयर व उपमेयर का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच बनाया गया है. शहर में इस दिन 144 लगा रहेगा. किसी तरह की सभा जुलूस पर पाबंदी रहेगी. कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर इस मार्ग पर आम जनता का प्रवेश वंचित कर दिया गया है.
मोबाइल समेत सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक सामान पर पाबंदी
मतदान हॉल में मोबाइल समेत सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पार्षदों को मतदान हॉल में प्रवेश करने के पहले भी पहचान पत्र भी दिखाना होगा. ऐसा नहीं करने वाले पार्षदों का प्रवेश रोक दिया जायेगा.
क्रॉस वोटिंग की संभावना
मेयर चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में जो चर्चा है उसके मुताबिक क्रॉस वोटिंग होने की संभावना है. वैसे दोनों गुट के लोग बहुमत का दावा कर रहे है. दोनों गुट एक-दूसरे में सेंधमारी करने में लगे है. अति महत्वकांक्षा के कारण फुट पड़ने की भी संभावना जाहिर की जा रही है. हालांकि दोनों गुट के सदस्य देश-विदेश का भ्रमण कर नालंदा पहुंच चुके हैं. सभी को मतदान करने के लिये गुट के से डेमो भी कराया गया है. कि ताकि एक भी वोट मिस न कर सकें. वैसे मेयर का सीट सामान्य महिला आरक्षित है. लेकिन जो संभावना बन रही है उसके अनुसार दोनों पद यानि मेयर और उपमेयर दोनों महिलाओं का कब्जा हो सकता है.वैसे तो पुरुष भी उपमेयर के लिये दावेदारी कर रहे है.
तीन अन्य निकायों में भी मुख्य पार्षद का चुनाव
बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर व उपमेयर का चुनाव होना है. इसके साथ ही इस्लामपुर, सिलाव राजगीर नगर निकाय के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षदों का चुनाव होना है. बिहारशरीफ में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा चुनाव कराये जायेंगे.जबकि इस्लामपुर में हिलसा एसडीओ, राजगीर में राजगीर एसडीओ और सिलाव नगर पंचायत के लिये वरीय उपसमाहर्त्ता प्रमोद कुमार के द्वारा मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव करायेंगे. सिलाव नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव राजगीर स्थित अनुमंडल कार्यालय में कराये जायेंगे. पहले राजगीर निकाय के लिये मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव होने के बाद सिलाव के लिये कराये जाने की संभावना है.
गेट पर दिखाना होगा पहचान पत्र
मेयर व मुख्य पार्षद के चुनाव में भाग लेने वाले जीते हुए सभी पार्षदों को निर्धारित दिन और समय से एक घंटा पहले हर हाल में मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा. देर से पहुंचने वाले पार्षदों को किसी भी हाल में हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसलिये सभी पार्षदों को निर्धारित समय का पालन करना अनिवार्य होगा. इसी प्रकार चुनाव में भाग लेने वाले सभी पार्षदों को सटिफिकेट व फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र भी दिखाना होगा. पहचान पत्र नहीं दिखाने पर प्रवेश से वंचित भी करने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement