सांसद को स्व. प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में दिया-निर्देश
Advertisement
प्रसाद के निधन से समर्पित कार्यकर्ता खोया : सीएम
सांसद को स्व. प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में दिया-निर्देश सरमेरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की संख्या प्रखंड क्षेत्र के गोपालबाद पहुंच कर दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक सह जदयू नेता रघुनंदन प्रसाद सिन्हा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. सीएम ने दिवंगत जदयू नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित की तथा परिजनों […]
सरमेरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की संख्या प्रखंड क्षेत्र के गोपालबाद पहुंच कर दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक सह जदयू नेता रघुनंदन प्रसाद सिन्हा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. सीएम ने दिवंगत जदयू नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित की तथा परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. सीएम ने श्री प्रसाद के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व. प्रसाद एक सामाजिक पुरोधा थे. उनके द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों को याद करते हुए सीएम ने कहा कि स्व. प्रसाद ने गरीबों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. स्व. प्रसाद को अपना गार्जियन बताते हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. स्व. प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी ने उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. सीएम ने राजकुमारी देवी के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार को स्व. प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने स्व. प्रसाद के परिजनों को उनके हर सुख-दुख मे साथ देने का भी भरोसा दिलाया. इसके बाद सीएम वापस पटना की ओर रवाना हो गये. इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार सिन्हा, स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, अरूण कुमार वर्मा, जदयू नेता अनिल महाराज, नरेश प्रसाद, मो. कमाल अनवर, संजय कुमार वर्मा, विनोद पासवान सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement