कतरीसराय : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरीसराय के 102 एंबुलेंस सेवा देने वाले कर्मियों की उपस्थिति पंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गायब किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इसका खुलासा तब हुआ जब नये लेखा प्रबंधक विकास कुमार विभू ने 102 एंबुलेंस कर्मी के वेतन भुगतान के लिए उपस्थिति पंजी की मांग की गयी तो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे उक्त स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मियों द्वारा बिना उपस्थिति पंजी के ही मानदेय भुगतान के लिए दबाव बनाया जाने लगा.
किंतु लेखा प्रबंधक ने इस तरह के कार्य करने से मना कर दिया और इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. तब जाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललित कुमार के लिखित आवेदन पर कतरीसराय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि एंबुलेंस कर्मचारियों का उपस्थिति पंजी जान-बूझ कर गायब किया गया है, क्योंकि उक्त अवधि में मेरे द्वारा कई अनुपस्थित कर्मियों की उपस्थिति काट दिया गया था.