19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रडार पर कई सफेदपोश, ब्लू प्रिंट तैयार

तैयारी. बालू व शराब में फंडिंग की खुफिया जानकारी के बाद नालंदा पुलिस अलर्ट बिहारशरीफ : बालू व शराब के धंधे में सफेदपोशों द्वारा की जा रही है फंडिंग की जानकारी के बाद नालंदा पुलिस खासा अलर्ट हो गयी है. खबर है कि इस धंधे में भारी पैमाने पर कई सफेदपोश कैरियर को फाइनेंस कर […]

तैयारी. बालू व शराब में फंडिंग की खुफिया जानकारी के बाद नालंदा पुलिस अलर्ट

बिहारशरीफ : बालू व शराब के धंधे में सफेदपोशों द्वारा की जा रही है फंडिंग की जानकारी के बाद नालंदा पुलिस खासा अलर्ट हो गयी है. खबर है कि इस धंधे में भारी पैमाने पर कई सफेदपोश कैरियर को फाइनेंस कर रहे हैं. फंडिंग की आधिकारिक पुष्टि नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने भी कर दी है. नालंदा पुलिस अब ऐसे छुपे रुस्तमों को बेनकाब करेगी. पुलिस ने इसके लिए एक खास ब्लू प्रिंट तैयार किया है. इनके चेहरों को बेनकाब करने को लेकर खुफिया विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. खुफिया विंग इनसे संबंधित कई तरह की विशेष जानकारी एसटीएफ व नालंदा पुलिस को मुहैया करा रही है.
खबर है कि निकट भविष्य में ऐसे कई छुपे रुस्तम पुलिस की गिरफ्त में होंगे जिनका चेहरा लोगों को हतप्रद कर देगा. पुलिस ने इसके लिए इसके लिए एक खास वर्क आउट बनाया है.
कई छुपे रुस्तमों के नामों की जानकारी पुलिस ने प्राप्त कर ली है. यह ऐसे छुपे रुस्तम हैं, जो खुद को परिवार, समाज व पुलिस प्रशासन के समक्ष बेहतर दिखावे का ढोंग रच कर गैर कानूनी तरीके से कई तरह के गलत कार्यों में लिप्त रहते हैं. इनकी सांठगांठ बालू व शराब माफियाओं के साथ रहती है. पुलिस ने अपने कासो अभियान में ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी पिछले दिनों की. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस भी बरामद किये. जानकार बता रहें हैं कि बालू व शराब माफियाओं से सीधे संबंध रखने वाले लोगों को पुलिस मूवमेंट की भी जानकारी मिल जाती है.
शराब व बालू के लिए छुपे रुस्तमों का फंडिंग प्लान: शराब व बालू जबरदस्त मुनाफे वाला सौदा बन गया है. ऐसे में कई ऐसे फाइनेंसर बाजार में खड़े हैं, जो इस गैरकानूनी कारोबार में अपना पैसा लगाने में गुरेज नहीं करते हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद पिछले एक एक वर्ष के दौरान ऐसे फाइनेंसरों के करीब तीन करोड़ से अधिक का रुपया डूब गया. बावजूद इसके इनका फंडिंग प्लान फेल नहीं हुआ है. जानकारों की माने तो धंधे में फंडिंग के इस खेल में फाइनेंसर द्वारा पचास फीसदी के मुनाफे पर रुपये लगाया जाता है. यानी पकड़े जाने की स्थिति में कैरियर को घाटे के तौर पर फाइनेंसर को पूरे रकम का पचास फीसदी रुपया लौटाना होगा.
पुलिस अधीक्षक बोले
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि किसी तरह के गैरकानूनी कार्य में किसी की भी संलिप्तता पायी जाती है तो वैसे लोगों की गिरफ्तारी निश्चित है. पुलिस सिर्फ अभियुक्तों की गिरफ्तारी ही नहीं करती, बल्कि उन्हें सजा भी दिलाती है. उन्होंने बताया कि शराब के मामले में फंडिंग की खुफिया जानकारी नालंदा पुलिस को हाथ लगी है.जो भारी पैमाने पर कैरियर को वित्तीय मदद कर शराब की तस्करी कराने में जुटे हैं. निकट भविष्य में ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्तियों को जब्त किया जायेगा. पुलिस उनका बैंक अकाउंट भी फ्रीज करेगी.
गिरफ्तारी में नालंदा पुलिस टॉप टेन की सूची में शामिल
1. कुल गिरफ्तारी की संख्या:651
2. जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्या:375
3. बरामद देसी अवैध आग्नेयास्त्रों की संख्या:14
4. बरामद नियमित अवैध आग्नेयास्त्रों की संख्या:03
5. बरामद कुल कारतूसों की संख्या:74
6. बरामद वाहनों की संख्या:196
7. बरामद शराब:3040.14लीटर
8. 45 फ्रीज,03 गैस सिलिंडर,01 गैस चूल्हा, 05 एटीएम बरामद किये गये
नोट: आंकड़े पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के आधार पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें