सीएम की हरनौत यात्रा को ले तैयारी को दिया जा रहा फाइनल टच
Advertisement
हरनौत के मोबारकपुर में नौ जून को आयेंगे सीएम
सीएम की हरनौत यात्रा को ले तैयारी को दिया जा रहा फाइनल टच हरनौत (नालंदा) : हरनौत की पचौरा पंचायत अंतर्गत मोबारकपुर गांव में नौ जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयेंगे. उनके आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी को फाइनल टच देने में जुटा है. मंगलवार को जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने कार्यक्रम […]
हरनौत (नालंदा) : हरनौत की पचौरा पंचायत अंतर्गत मोबारकपुर गांव में नौ जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयेंगे. उनके आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी को फाइनल टच देने में जुटा है. मंगलवार को जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने कार्यक्रम स्थल सहित अन्य जगहों पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. एनएच 31 के वेना से मोबारकपुर गांव स्थित सभा स्थल तक सड़क का कालीकरण किया जा रहा है. पार्किंग स्थल तक के राते में ईंट सोलिंग का कार्य किया जायेगा.
मंच के आसपास के पेड़ों को भी छांटने का कार्य किया जा रहा है. जिससे कि आंधी पानी आने की स्थित में कार्यक्रम पर किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो सके. सात निश्चिय की योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य वाल पेंटिंग किया जा रहा है एवं होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में दस हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में नालंदा के अलावा पटना, शेखपुरा एवं नवादा के पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हैं. लकड़ी के मंच को टूटने की बात को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल के नजदीक चालिस -तीस फुट का पक्का मंच तैयार किया जा रहा है.
इसी मंच से सीएम लोगों को संबोधित करेंगे. मोबारकपुर गांव को अब रहुई फीडर के अलावा हरनौत फीडर से जोड़ा जा रहा है. संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात एक कर तैयारी को फाइनल टच देने में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement