बिहारशरीफ : साइकिल चलाने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच घटी मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में करीब छह लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की संध्या शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला व सोहडीह मुहल्ले के बीच घटी. बताया जाता है कि सोहडीह निवासी किशोर रवि कुमार साइकिल चलाते हुए घर जा रहा था. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने बालक को घेर साइकिल चलाने के लिए मांगने लगे. किशोर द्वारा साइकिल नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
मारपीट व रोड़ेबाजी में छह जख्मी
बिहारशरीफ : साइकिल चलाने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच घटी मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में करीब छह लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की संध्या शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला व सोहडीह मुहल्ले के बीच घटी. बताया जाता है कि सोहडीह निवासी किशोर रवि कुमार साइकिल चलाते हुए […]
इस मामले की जानकारी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों पक्षों द्वारा मौके पर मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया जाने लगा. इस घटना में प्रतिमा देवी, शिवका राम, रामजन्म कुमार, रामजी पासवान,
रवि कुमार, सहित छह लोग जख्मी हो गये. इस संबंध में मंजू देवी ने एससीएसटी थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement