20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nagar Nigam Election: हेलो मैं मेयर पद का प्रत्याशी बोल रहा हूं.. फोन कर रहे प्रत्याशी, हाईटेक हुआ प्रचार

Nagar Nigam Election में नेताजी भी पूरी तरह डिजिटल हो गये हैं. घर-घर जाकर हाथ जोड़ने के साथ ही घर बैठे मोबाइल-लैपटॉप से भी वोट मांग रहे हैं. वर्चअल मीटिंग, फेसबुक लाइव और सोशल साइट के जरिये चुनाव प्रचार जारी है. सोशल साइट पर चुनावी पिच तैयार करने के लिए कुछ लोगों ने धुरंधर आइटी एक्सपर्ट को रखा है.

Nagar Nigam Election में नेताजी भी पूरी तरह डिजिटल हो गये हैं. घर-घर जाकर हाथ जोड़ने के साथ ही घर बैठे मोबाइल-लैपटॉप से भी वोट मांग रहे हैं. वर्चअल मीटिंग, फेसबुक लाइव और सोशल साइट के जरिये चुनाव प्रचार जारी है. सोशल साइट पर चुनावी पिच तैयार करने के लिए कुछ लोगों ने धुरंधर आइटी एक्सपर्ट को रखा है. वहीं दूसरी ओर अधिकांश उम्मीदवारों के घर के सदस्य ही आइटी सेल के रूप में जोर-शोर से काम कर रहे हैं.

स्लोगन से लेकर एप तक तैयार कर रहे परिवार के लोग

परिवार के सदस्य ही स्लोगन से लेकर नये एप के माध्यम से वीडियो क्लिप तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. शहर के करीब एक दर्जन उम्मीदवारों से चर्चा करने के बाद मामला सामने आया कि घर का बेटा ही चुनाव प्रचार का ए-टू-जेड स्ट्रैटजी तैयार कर रहा है. एक नेता जी ने कहा कि उन्हें मोबाइल पर बात करने के अलावे कुछ समझ में नहीं आता है. लेकिन घर में बेटा-बेटी दोनों ने चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी को थाम लिया है.

नेताओं के रिकार्डेड संदेश की ज्यादा मांग

नगर निगम चुनाव में कुछ उम्मीदवार पटना और दिल्ली में बैठे आइटी एक्सपर्ट से भी चुनाव प्रचार करा रहे हैं ताकि डिजिटल प्रचार में भी जनता को कुछ नया और हाइटेक लगे. एक आइटी एक्सपर्ट ने बताया कि एसएमएस और आडियो मैसेज की इस चुनाव में ज्यादा मांग है. क्योंकि नेताओं का संदेश सभी तक एक क्लिक में पहुंच जाता है. ऐसे प्लेटफार्मों के जरिये ही प्रत्याशियों का मुद्दा हर तबके के लोगों तक पहुंच जाता है. इसके लिए ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट भी लिया जाता है. आइटी से जुड़ी कई कंपनियां निगम चुनाव पर अलग-अलग जगहों पर काम कर रही है. साथ ही एजेंसियां ऐसे कंटेंट राइटर को हायर कर रही है, जो नेताओं के लिए कमेंट और स्लोगन भी लिखते हैं.

लोगों की बढ़ी परेशानी

शहर के मतदाता अभी से अपने नेता के प्रचार से परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि दिनभर फोन आता रहता है. ऐसे में परेशानी बढ़ गयी है. हर बार अंजान नंबर से फोन आने से उठाना मजबूरी हो जाती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel