भू-माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया निर्देश मुशहरी़ थाना क्षेत्र की प्रहलादपुर पंचायत में जिला परिषद की जमीन पर मार्केट निर्माण को विभाग द्वारा स्वीकृति दी गयी है और उसकी निविदा भी निकल गयी है. लेकिन संवेदक को कार्यस्थल पर काम करने नहीं दिया जा रहा है. सोमवार को संवेदक जब मार्केट निर्माण को निर्माण सामग्री लेकर स्थल पर पहुंचे तो पीछे के जमीन वालों ने उनको वापस कर दिया. मामले में जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शिनी शाही द्वारा जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया था. इस मामले में जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, मुशहरी सीओ तथा मुशहरी थाना को पत्र निर्गत कर कहा है कि स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त कराने के लिए प्रहलादपुर में जिला परिषद की जमीन पर मार्केट बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है. उसका निर्माण षष्ठम राज्य वित्त आयोग की राशि से होना है़ लेकिन उक्त जमीन पर अजय कुमार, रमेश महतो और संतोष चौधरी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. मुशहरी सीओ को निर्देश दिया गया है कि जिला परिषद की उक्त भूमि का नापी करवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाये़ यदि बाधा उत्पन्न की जाती है तो इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाना सुनिश्चित करें. सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला एवं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार या शुक्रवार को स्थल पर जाकर विवाद का समाधान कर लिया जायेगा. वहीं रमेश महतो ने कहा कि पैक्स चुनाव के कारण उनको टारगेट किया जा रहा है. प्रहलादपुर चौक पर भी जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जिला परिषद को आवेदन दिया गया है. वहीं घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है़ इसकी जानकारी मिलने पर खुफिया विभाग ने मुख्यालय को सारी स्थिति से अवगत करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

