साहेबगंज.नगर परिषद के मकड़ी टोला में रविवार को एसएच-74 पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से उसी गांव के श्रीराम सहनी (40) की मौत हो गयी. बताया गया कि वे बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी. इस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सिक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. वे शादीशुदा एक पुत्री एवं अविवाहित दो पुत्रों के पिता थे. परदेश में मजदूरी करते थे. परिवार के जीवनयापन का एकमात्र सहारा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

