साहेबगंज. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लूटे गये 10 हजार रुपये एवं मोबाइल के साथ नवलपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बीते 18 जुलाई की देर शाम सोमगढ़ निवासी दिनेश कुमार की पिटाई कर 10 हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिया गया था. पीड़ित ने मामले में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इसमें बताया गया था कि वह सोमगढ़ चौक स्थित अपनी जनरल स्टोर (दुकान) बंद कर पैदल अपने घर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बट से उनकी पिटाई कर रुपये एवं मोबाइल लूट लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

