प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा नया टोला में सोमवार की सुबह तेज बारिश के दौरान झोपड़ी से भूसा निकाल रही महिला ठनका की चपेट में आ गयी, जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना से महिला काफी भयभीत हो गयी. परिजन आनन-फानन में जख्मी महिला को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के बाद देर शाम चिकित्सकों ने घर भेज दिया. जख्मी महिला की पहचान पोखरैरा नया टोला निवासी अजय महतो की पत्नी सुनीता देवी (45) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि जख्मी सुनीता देवी सोमवार की सुबह तेज बारिश होने के क्रम में झोपड़ी से भूसा निकाल रही थी. तभी गिरे ठनके की चपेट में आने से आंशिक रूप झुलस गयी. जख्मी को एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज के बाद घर वापस आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

