प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव स्थित स्व संतलाल ठाकुर की 80 वर्षीया पत्नी पार्वती देवी रोज की तरह मंगलवार की सुबह चार बजे गांव स्थित बसावन भूईयां के समीप नारायणी गंडक नदी में स्नान करने गयी थी़ इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गयी, जिससे मौत हो गयी़ जब दिन के 10 बजे तक वृद्ध महिला घर वापस नहीं लौटी, तो परिवार के लोगों ने खोज शुरू की. परिवार के लोगों को रोज बोल कर नारायणी गंडक नदी में स्नान करने जाया करती थी. उस दिन भी परिवार के लोगों को बोल कर स्नान करने निकली थी. इसी कारण परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को बोला कि वह डूब गयी है. डूबने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण नारायणी गंडक नदी घाट पहुंच कर शव की खोज करने लगे. घटना की सूचना पारू पुलिस को दी. पारू पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दे दी. टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव की तलाश शुरू कर दी. शाम करीब चार बजे शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

